दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव शुरू

दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव शुरू

By Dipankar Shriwastaw | December 8, 2025 7:26 PM

जिला अधिकारी सहित अन्य ने किया उद्घाटन सौरबाजार . बिहार सरकार के कला सांस्कृतिक युवा विभाग और सहरसा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित कपेश्वरनाथ शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी दीपेश कुमार,उप विकास आयुक्त संजय निराला, अपर समाहर्ता निशांत, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, जिला पंचायती पदाधिकारी सुनैना कुमारी और शिव नवयुवक चेतना कला परिषद के अध्यक्ष पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव और परिषद के संरक्षक सह पूर्व मुखिया अनमोल भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के बाद महोत्सव को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण देर से आयोजित हुए इस महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोग दूर दूर से आये मशहूर कलाकारों के प्रस्तुति का आनंद लेने की अपील करते हुए कहा कि अगले वर्ष से इसे और बेहतर तरीके से मनाने का प्रयास किया जायेगा. कोलकाता से आयी टीम द्वारा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य पर आधारित झांकी और समुह नृत्य के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया. मालूम हो कि शिव नवयुवक चेतना कला परिषद के तत्वावधान में यहां लगभग सौ वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता रहा है. जिसे वर्ष 2023 में बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद यहां इस मेला को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया जाने लगा. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला के समय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू रहने के कारण जिला प्रशासन द्वारा इस महोत्सव को दिसम्बर माह में मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में लोकगीत गायक अमर आनंद और गायिका प्रिया राज की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है