दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव 28 व 29 नवंबर को

दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव 28 व 29 नवंबर को

By Dipankar Shriwastaw | November 18, 2025 6:01 PM

सहरसा . कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में 28 एवं 29 नवंबर को जिला प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन होगा. दो दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य जिले की स्थानीय कला, संस्कृति व युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना व उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है. जानकारी देते जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने कहा कि युवा उत्सव का मुख्य लक्ष्य जिले के कलाकारों की प्रतिभा को पहचान दिलाना व उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना है. इस प्रतियोगिता द्वारा चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहला दिन 28 नवंबर को लोक गायन, समूह लोक गायन, कविता लेखन व कहानी लेखन विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित होगी. जबकि दूसरे दिन 29 नवंबर को लोकननृत्य विधा, चित्रकला विधा, विज्ञान विषय के प्रतिभागियों द्वारा इनोवेशन ट्रेक के तहत विज्ञान व नवाचार से संबंधित विभिन्न मॉडल व परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण होगा. इसके लिए प्रतिभागियों का निर्धारित उम्र सीमा 15 वर्ष से 29 वर्ष है. युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को अपना आवेदन जिला कला संस्कृति कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है. आवेदन का प्रारूप जिले की आधिकारिक वेबसाईट, जिला कला संस्कृति फेसबुक पेज एवं जिला कला संस्कृति कार्यालय में उपलब्ध है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी योग्य व इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं. उन्होंने जिले के सभी पात्र एवं इच्छुक कलाकारों से अनुरोध किया कि वे समय पर आवेदन प्रस्तुत कर इस युवा उत्सव का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है