दो इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

पतरघट थाना व बिहरा थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 25 -25 हजार रुपये के इनामी दो अपराधी अजय कुमार व जीवन राम को गिरफ्तार किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:42 PM

सहरसा. पतरघट थाना व बिहरा थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 25 -25 हजार रुपये के इनामी दो अपराधी अजय कुमार व जीवन राम को गिरफ्तार किया गया. प्रेसवार्ता में गुरुवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने 25 हजार के इनामी अजय कुमार को सदर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड से धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी पतरघट थाना क्षेत्र के सुरमाहा वार्ड सात निवासी अजय कुमार पिता अशोक यादव कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था. सौरबाजार पतरघट ओपी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अजय कुमार के खिलाफ जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अजय कुमार संगठित अपराधी गिरोह का हिस्सा रहा है एवं हत्या, मारपीट, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम सहित कई संगीन मामलों में संलिप्त पाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अजय कुमार सदर थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड पर किसी से मिलने आनेवाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते बस स्टैंड पर निगरानी शुरू कर दी. जैसे ही अजय कुमार वहां पहुंचा पहले से तैनात पुलिस टीम द्वारा अजय कुमार को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. अभियान में पतरघट थाना, सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई के पुलिस अधिकारी, पतरघट थानाध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि जयशंकर प्रसाद, प्रपुअनि सुमन कुमार व पतरघट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं, बुधवार को बिहरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मधेपुरा जिले के पिपराही वार्ड सात घैलाढ निवासी जीवन राम उर्फ जीवन प्रकाश पिता रविंद्र राम को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी जीवन राम उर्फ जीवन प्रकाश के विरुद्ध जिला सहित अन्य जिलों में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. सुपौल जिला के गम्हरिया थाना, सदर थाना सुपौल, पिपरा व जिले के सदर थाना, नवहट्टा थाना, बिहरा थाना में कई मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तारी अभियान में बिहरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई के पुनि सह बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुअनि सत्यप्रकाश कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुअनि जयशंकर प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है