दिलीप यादव गोलीकांड का आरोपी पटना से हुआ गिरफ्तार

दिलीप यादव गोलीकांड का आरोपी पटना से हुआ गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | December 30, 2025 6:46 PM

सोनवर्षाराज के काशनगर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को दिलीप यादव को मारी थी गोली घटना में प्रयुक्त हथियार भी घर से बरामद सिमरी बख्तियारपुर. काशनगर थाना क्षेत्र में गत 24 दिसंबर को दिलीप यादव की गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले में काशनगर थाना पुलिस ने पटना के पत्रकार नगर से घटना में शामिल बदमाश नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को बख्तियारपुर थाना में प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गत 24 दिसंबर को काशनगर थाना क्षेत्र में भोज खाकर लौट रहे दिलीप यादव को नीतीश कुमार उर्फ नीतीश पंजियार अरसी निवासी ने अपने अन्य साथियों के साथ उसे घेर लिया था और उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें एक गोली दिलीप यादव के पैर में लगी थी. घटना के बाद दिलीप यादव के फर्द बयान पर नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार, दारोगा पवन कुमार सहित अन्य पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया था और बदमाश के संभावित ठिकानों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि बदमाश नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार पटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है. पुलिस टीम द्वारा नाटकीय ढंग से पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री नाला के पास से मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा भी बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है. प्रभारी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गये बदमाश पर सहरसा, मधेपुरा जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि सहरसा जिले के सोनवर्षा राज में दो व काशनगर थाना में दो सहित मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. इधर पुलिस ने बदमाश को मंगलवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन, थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार, पवन कुमार , ज्योति कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है