विवाद सुलझाने गये व्यक्ति पर जानलेवा हमला, कार्रवाई की मांग

विवाद सुलझाने गये व्यक्ति पर जानलेवा हमला, कार्रवाई की मांग

By Dipankar Shriwastaw | December 30, 2025 6:44 PM

सहरसा. सोमवार को जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव निवासी सूर्यनारायण यादव पिता स्व.गरीब लाल यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उनके बासा पर संतोष यादव, चंद्रकिशोर यादव के बीच आपसी विवाद को शांत कराने जाने के दौरान मुझे चंद्रकिशोर यादव व उसकी पत्नी पिंकी देवी सहित दोनो पुत्र राजू कुमार, सिंकू कुमार ने लाठी डंडा से मुझ पर हमला कर दिया गया. जिसके बाद इनलोगों ने बेरहमी से मारपीट की. जिसमें मेरे दायें कंधा की हड्डी टूट गयी. उनके द्वारा जान मारने की नीयत से मेरे सर पर भी वार कर जख्मी कर दिया गया. इतना ही नहीं मेरे पास से दस हजार रुपये भी चोरी कर ली गयी है. जो मेरे पैंट की जेब में रखी हुई थी. पीड़ित ने आवेदन में बताया कि घटना के बाद मैं उसी जगह गिर गया. मौके पर मौजूद शैलेंद्र यादव और नारायण यादव के द्वारा मुझे बचाया गया. पीड़ित ने बताया कि अस्पताल जाने के दौरान हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी गयी. मालूम हो कि घटना के बाद स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत गंभीर रहने की वजह से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलवक्त सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है