पंचायत सरकार भवन से हजारों रुपये के समानों की चोरी

पंचायत सरकार भवन से हजारों रुपये के समानों की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | December 30, 2025 6:02 PM

आधा दर्जन स्ट्रीट लाइट और तार की हुई चोरी सौरबाजार. पंचायत सरकार भवन से चोरों ने हजारों रुपए के समानों की चोरी कर ली है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत सरकार भवन में सोमवार देर रात को घटित हुई है. स्थानीय मुखिया जनार्दन यादव से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन की सुरक्षा के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को रात्रि प्रहरी के रूप में नियुक्त किया गया है. जो सोमवार शाम को खाना खाने अपने घर चला गया था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने सरकार भवन के चारों ओर लगे लगभग आधा दर्जन स्ट्रीट लाइट और तार की चोरी कर ली और गेट का ताला तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया. लेकिन अंदर जाकर समान लेने में सफल नहीं हो सका. तब तक खाना खाकर रात्रि प्रहरी के आने के साथ ही सभी चोर भाग निकले. सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया और सौरबाजार पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो खालिद हयात ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है