बाइक सवार दो अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, घायल

बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर मेनहा रोड में कारू खिरहरी स्थान मोड़ के पास बुधवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया.

By Dipankar Shriwastaw | November 19, 2025 7:22 PM

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर मेनहा रोड में कारू खिरहरी स्थान मोड़ के पास बुधवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को पुलिस के सहयोग से सहरसा भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सत्तर वार्ड आठ निवासी 50 वर्षीय मो अजीम दूध लाने कारू खिरहरी स्थान के पास केदार यादव के घर जा रहा था. मोड़ के पास जैसे ही पहुंचते ही सहरबा गांव की तरफ से एक अपाची पर सवार दो बदमाश आये और गोली मारकर घायल कर दिया. गोली अजीम को पेट में लगी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है