कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
सहरसा. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया. सपुअनि अशोक कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार की रात गश्ती के दौरान सूचना मिली कि कचहरी ढ़ाला निवासी रणजीत कुमार और रमण कुमार पटना से बस द्वारा अवैध कफ सिरप लेकर लौट रहा है. पुलिस टीम द्वारा सुपर बाजार बस स्टैंड जाने के दौरान कचहरी रोड स्थित आंबेडकर चौक मोड़ के पास पहुंची तो दोनों भागने की कोशिश करने लगा. सशस्त्र बल ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों को पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया. तलाशी के दौरान रणजीत के बैग से कोडिनयुक्त कफ सिरप का 100 एमएल वाला 90 बोतल और रमण के बैग से 85 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया. दोनों ने स्वीकार किया कि वे बाहर से कफ सिरप लाकर खुदरा बिक्री करते हैं. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
