सीसीए के तहत दो गिरफ्तार, भेजा जेल

सीसीए के तहत दो गिरफ्तार, भेजा जेल

By Dipankar Shriwastaw | October 17, 2025 6:55 PM

सहरसा. जिला पुलिस ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए की धारा 3 (3) के तहत की गयी कार्रवाई में दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. भस्ती बिंदटोली, काशनगर निवासी पवन कुमार, पिता स्व उपेन्द्र महतो के विरुद्ध पहले से ही सीसीए की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई थी. उसे आदेशित किया गया था कि प्रतिदिन पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर थाना में उपस्थित होकर हस्ताक्षर दर्ज करें. लेकिन आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश उल्लंघन के आरोप में पवन कुमार को जेल में निरुद्ध करने का आदेश देते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर 3 निवासी अभिषेक शर्मा, पिता संतोष शर्मा उर्फ मनोज शर्मा को भी सीसीए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सीसीए के तहत चिन्हित अपराधी यदि निर्धारित उपस्थिति दर्ज नहीं करते हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है