हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने हत्या मामले का किया उद्भेदन मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुई थी मारपीट, जख्मी की इलाज के दौरान हो गयी थी मौत सहरसा . सक्रिय पुलिसिंग के तहत चिड़ैया थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को अभियुक्त को घटना के 12 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. मालूम हो कि 21 सितंबर को चिड़ैया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाही में मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. चिड़ैया थाना की पुलिस टीम के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल एवं निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण नीतीश कुमार पिता हरेराम चौधरी ग्राम बेलाही थाना चिड़ैया अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए कृष्ण चौधरी के दरवाजा पर लगाया था. इसी क्रम में भूषण सादा पिता महेश सादा ग्राम बेलाही थाना चिड़ैया आया एवं नीतीश कुमार के मोबाइल को चार्ज से निकाल कर फेंक दिया. साथ ही अपना मोबाइल चार्ज में लगा दिया. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गयी. मारपीट के क्रम में नीतीश कुमार जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में जख्मी की मृत्यु हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर चिड़ैया थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर, पुअनि चिडैया थाना कुंदन कुमार सहनी एवं सशस्त्र बल चिड़ैया ने मामले का उद्भेदन करते दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जमीन पर जबरन निर्माण करने व रंगदारी मांगने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नंबर 7/38 निवासी स्व राम नारायण झा के पुत्र दिनेश मोहन झा ने नामित लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर जबरन निर्माण करने और विरोध किए जाने पर 10 लाख की रंगदारी मांगने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे और हरि वल्लभ झा मिलकर मोहल्ले के ही गनेश्वर तांती, जूबो तांती, सुदों तांती, हरिहर तांती और गोपाल तांती से वर्ष 1997 में 11 घूर 10 घुरकी जमीन खरीद की थी. जिनमें से 7 घूर 10 घुरकी जमीन पर हरि वल्लभ झा मकान बनाकर रह रहे हैं. उक्त खेसरा में 3 घूर की जमीन गैराज बनाने के लिए छोड़ दिया गया था. जिसे हड़पने की नीयत से रामचंद्र दास, हरिओम लाल दास सहित अन्य लोग कब्जा करना चाहते हैं. ऐसे में उन लोगों ने पहले उक्त जमीन पर करकट डालकर घेराबंदी की और अब उसमें स्थायी निर्माण कर रहे हैं. विरोध करने पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. दिये गये आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
