गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं
गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं
सौरबाजार . गिट्टी लद ट्रक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया है, घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र में सौरबाजार से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली मार्गं पर गुरुवार अहले सुबह घटित हुई है. ट्रक पलटने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर खैरा गांव की ओर से सौरबाजार की ओर जा रहा था कि इसी दौरान आर के चिमनी के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो को बचाने में पलट गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर शराब की नशे में था और वह ट्रक को संभाल नहीं पाया. इसलिए वह इस हादसे का शिकार हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पर सौरबाजार पुलिस मोटे पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. ट्रक चालक मोके से फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
