जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन बना मूकदर्शक, लोग परेशान

प्रखंड मुख्यालय स्थित सलखुआ बाजार इन दिनों भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है. सुबह से लेकर देर शाम तक मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है.

By Dipankar Shriwastaw | October 29, 2025 6:49 PM

सलखुआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सलखुआ बाजार इन दिनों भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है. सुबह से लेकर देर शाम तक मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. दिन के समय ट्रकों के बाजार में प्रवेश कर जाने से स्थिति और भी विकट हो जाती है. लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. बाजार की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण एवं अव्यवस्थित पार्किंग के कारण बाजार का रास्ता दिन-प्रतिदिन संकरा होता जा रहा है. प्रशासन की अनदेखी से आमजन परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की वजह से स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ना, मरीजों को अस्पताल ले जाना या प्रसव पीड़ा से ग्रस्त महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद कठिन हो गया है. स्थिति यह है कि कभी-कभी एंबुलेंस तक घंटों फंसी रह जाती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये एवं अतिक्रमण हटाकर बाजार की सड़कों को सुगम बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है