ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में पलटा, चालक जख्मी

प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत अंतर्गत देवका गांव में नदी किनारे जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नदी में पलट गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 6:36 PM

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत अंतर्गत देवका गांव में नदी किनारे जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नदी में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और काफी मशक्कत के बाद चालक को नदी से बाहर निकाला. घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार नदी किनारे रास्ता संकरा और फिसलन भरा होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद कुछ देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है