ट्रैक्टर व कुट्टी काटने वाली मशीन हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव के वार्ड 17 में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 17, 2025 6:31 PM

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव के वार्ड 17 में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर सहित कुट्टी काटने वाली मशीन की चोरी कर ली. इस घटना से क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पीड़ित ट्रैक्टर मालिक स्व जगदीश पंडित की पत्नी गीता देवी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह रोज की तरह रात में ट्रैक्टर घर के दरवाजे पर खड़ा कर सो गयी. बुधवार की सुबह जब वह जगी तो देखा कि ट्रैक्टर एवं उसके साथ लगा कुट्टी काटने वाला मशीन गायब है. चोरी किया गया ट्रैक्टर महिंद्रा 275 मॉडल का है. पीड़ित के अनुसार ट्रैक्टर उसके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन था, जिसकी चोरी से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ित ने तत्काल थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया एवं चोरी की गयी ट्रैक्टर व मशीन की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है एवं आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है