चाय दुकान में हजारों की चोरी
चाय दुकान में हजारों की चोरी
सौरबाजार. थाना क्षेत्र नगर पंचायत स्थित चाय दुकान में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने गुमटी को पीछे से तोड़कर गैस सिलेंडर, बिस्किट, नमकीन, गले में रखे डेढ़ हजार रुपए समेत हजारों के सामान की चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित चाय दुकानदार चंदौर पूर्वी पंचायत के कुचैहिया टोला निवासी नरेश यादव के पुत्र बाबुल कुमार ने बताया कि कई सालों से यहां गुमटी में चाय की दुकान चलाते हैं. जिनमें बिस्कुट, चॉकलेट व खाने पीने की अन्य छोटी–छोटी चीजें बेचकर जीवन यापन करता हूं. शनिवार की देर शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार सुबह 8 बजे दुकान पर आया तो देखे पीछे से गुमटी का तख्त उखड़ा है. अंदर से गैस सिलेंडर, बिस्किट, गले से नगदी समेत अन्य सामान गायब है. कुछ समान भी इधर से उधर बिखड़े पड़े है. जिसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कोई पता नहीं चला. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर घटना की तहकीकात करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि मनीष कुमार ने बताया कि चोरी मामले की जानकारी मिली है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
