सिमरी बख्तियारपुर में चोरों का तांडव, आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी
सिमरी बख्तियारपुर में चोरों का तांडव, आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआपार के वार्ड संख्या 12 में गुरुवार की रात चोरों ने आतंक मचा दिया.एक ही रात में आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. वहीं पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआपार के वार्ड संख्या 12 मे गुरुवार रात चोरों ने वार्ड संख्या बारह में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात और नकद पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने वार्ड संख्या 12 निवासी मो नौशाद के घर में सेंधमारी कर तीस हजार रुपया और लगभग साठ हजार का सोने – चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. मो नौशाद ने बताया कि हर दिन की भांति गुरुवार रात सो गये. सुबह उठे घर का सामान बिखरा था. जांच पड़ताल की तो बक्से और ट्रंक से नकद और जेवरात गायब थे. वहीं नूर सलाम के भी घर में गुरुवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बक्से में रखा शादी का कपड़ा और तीन हजार नकद गायब कर दिया. चोरों ने इसी वार्ड के मो आलम के घर में भी चोरी की. मो आलम की पत्नी शहिना खातून ने फफकते हुए बताया कि बेटी फरीन की शादी के लिए रखे जेवर सहित कपड़ा और मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने यहां एक लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने मो शहजाद के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने – चांदी के जेवर और नकद पर हाथ साफ के लिया. इसके बाद चोरों ने मो तंजीर के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए तीस हजार रुपए मूल्य का सोना का बाली, करीब पचास हजार रुपए मूल्य के चांदी और नकद साढ़े नौ हजार रुपए, एक मोबाइल की चोरी कर ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद स्थल निरीक्षण किया गया. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. पटोरी हत्या कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में गत दिनों हुई संझा देवी हत्याकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पटोरी से टेकन राय को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
