चाेरी के सामान के साथ पकड़ाया चोर

चाेरी के सामान के साथ पकड़ाया चोर

By DEEPAK KUMAR | September 8, 2025 6:19 PM

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड संख्या 11 में रविवार को लोगों की सतर्कता से दिनदहाड़े चोरी की घटना नाकाम हो गयी व स्थानीय लोगों ने चोरी कर भागने की फिराक में लगे चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि निजी क्लिनिक में काम करने वाली नर्स नम्रता कुमारी अपने काम पर गयी हुई थी. इसी दौरान चोर ने सुनसान घर को निशाना बनाया. चोर ने पहले घर का ताला तोड़ा और घर से नगदी व जेवरात चुरा लिया. चोरी के दौरान चोर ने घर में रखा गैस सिलेंडर उठाकर बगल स्थित तालाब में छिपा दिया था. चोर कुछ देर बाद ई-रिक्शा लेकर पहुंचा और तालाब से गैस सिलेंडर निकालने लगा. तालाब से गैस सिलेंडर निकालते देख ई-रिक्शा चालक को शक हुआ, जब चोर ने सिलेंडर ले जाने की बात कही तो चालक ने इंकार कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये लोगों ने जब चोर से कड़ी पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह नर्स नम्रता कुमारी के घर से चोरी करके आया है. लोगों ने चोर की तलाशी ली तो उसके पास से दो जोड़ा सोने का कान की बाली, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, बिछिया व करीब ढ़ाई हजार रुपया बरामद हुआ. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया. पीड़िता नम्रता कुमारी ने बताया कि उनके घर का ताला तोड़कर नकद और जेवरात की चोरी की गयी है. हालांकि नम्रता कुमारी द्वारा चोर से बरामद सामान अपने पास रख लिया गया व इस संबंध में पुलिस को आवेदन नहीं देने की बात कही. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है