4 लाख नकद व सोना-चांदी लेकर चोर फरार
4 लाख नकद व सोना-चांदी लेकर चोर फरार
कटोरिया. कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जमदाहा ओपी क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों की टीम ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर जहां एक ओर पुलिस को खुली चुनौती दी है. वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों की नींद हराम हो चुकी है. सलैया (करझौंसा) गांव में चोरों के दल ने गृहस्वामी कृष्ण मुरारी सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के घर को अपना निशाना बनाते हुए करीब चार लाख रुपये नकदी सहित भारी मात्रा में सोना व चांदी के आभूषण, महंगे बर्तन, कपड़ा आदि की चोरी कर ली. घटना की रात्रि गृहस्वामी व उनके पिता देवघर गए हुए थे. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व जमदाहा ओपीध्यक्ष रणतेज भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की. भीषण चोरी की वारदात के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी मेनका कुमारी ने जमदाहा ओपी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि चोरों ने उसके अलावा गोतनी व ससुर के कमरों के ताला व बक्सा को तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में अन्य कमरों की कुंडी भी बाहर से लगा दी थी. पीड़िता मेनका देवी ने बताया कि उसके कमरे के ट्रंक का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये नकद, सोना की एक अंगूठी व एक चेन व दस पीस महंगी साड़ी की चोरी कर ली. गोतनी के ट्रंक से 50 हजार रुपये नकदी, बारह साड़ी से भरी ट्रॉली, पीतल व कांसा का बर्तन, एक जोड़ा पायल, सोना का कानबाली आदि चुरा लिया. जबकि ससुर के दुकान से 50 हजार रुपये नकदी व जमीन से संबंधित कागजात आदि चुरा लिए. डोमसरणी गांव में भी चोरी का हुआ था असफल प्रयास कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमसरणी गांव में भी गत सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों के दल ने कई घरों में चोरी का असफल प्रयास किया था. इस क्रम में चोरों ने सभी घरों के दरवाजे में लगे तालों को तोड़ भी दिया था. कमरे की कुंडी को बाहर से लगा दिया था. घटना के संबंध में मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह ने कटोरिया थाना में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि गत 25 नवंबर की रात्रि करीब एक बजे दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर चोर अंदर घुस गए थे. दूसरे कमरे में सो रहे चचेरा भाई व भांजे को बाहर से बंद कर दिया था. घर के सामने स्थित चाचा चुनचुन प्रसाद सिंह व फूफा एतवारी सिंह के घर के चारों तरफ लगे तालों को चोरों ने तोड़ डाला था. गृहस्वामियों के जागने के बाद सभी चोर भाग निकलने में सफल रहे थे. बगल के पंजियारा टोला में भी चोरों ने एक खस्सी चुरा ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
