जीविका समूह की दुकान में चोरी, पुलिस ने कहा, मामला संदेहास्पाद
जीविका समूह की दुकान में चोरी, पुलिस ने कहा, मामला संदेहास्पाद
सोनवर्षाराज. शुक्रवार देर रात देहद पंचायत के पदमपुर गांव में जीविका समूह की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की सामग्री व नगदी रुपये की चोरी कर ली है. हालांकि थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने मामले को संदेहास्पद बताया है. इस बाबत लखन राम की पत्नी सुकनी देवी ने बताया कि उसने जीविका से तीन किस्तों में 37 हजार रुपये कर्ज लेकर कटघरे में एक छोटी किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करती थी. शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर अपने घर चली गयी थी. शनिवार सुबह दुकान आने पर दुकान का ताला टूटा हुआ था तथा गल्ले के रूप उपयोग किए जाने वाला बक्सा सड़क किनारे तोड़कर फेंका हुआ था. चोरों ने पीड़िता द्वारा किश्ती चुकाने के लिए गुल्लक में रखे करीब 16 हजार रुपये तथा दुकान से विभिन्न समानों की चोरी की है. बतातें चले कि सोनवर्षा मुख्य बाजार स्थित देहद रोड में बीते रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक शिवांश व हर्षिता ट्रेडर्स उर्वरक की दुकान सहित हार्डवेयर दुकान से एक वाटर मोटर, हजारों रुपये नगदी व बीज की चोरी कर ली थी. जबकि इससे पूर्व भी 5 दिसंबर की रात देहद रोड स्थित शिवम ट्रेडिंग नामक उर्वरक दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा रोशनदान तोड़ गल्ले में रखे 50 नगद राशि की चोरी कर ली गयी थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. कटघरा का ताला नहीं टूटा था. समान भी ज्यों का त्यों नजर आ रहा है. ऐसे में मामला संदेहास्पद जान पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
