विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा
जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी.
डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिया गया दिशा-निर्देश
सहरसा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रशिक्षण कोषांग समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25, 26, 29 एवं 30 अक्तूबर को निर्धारित है. प्रशिक्षण के सुचारु संचालन के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. कार्मिक कोषांग समीक्षा के क्रम में निर्वाचन को लेकर कर्मियों की आवश्यकता, उपलब्धता की समीक्षा की गयी. निर्देश दिया कि विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर रसोइया, सफाई कर्मी संबद्धता संबंधित डाटाबेस मतदान केंद्रवार अनिवार्य रूप से तैयार करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. स्वीप कोषांग समीक्षा के क्रम में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया. शिकायत निवारण कोषांग समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी कि सी विजिल पर प्राप्त 10 शिकायतों में से शत-प्रतिशत शिकायतों का निवारण कर दिया गया है. बैठक में सामग्री कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, एएमएफ कोषांग की समीक्षा क्रम में निर्धारित कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
