बाइक की डिक्की से ढाई लाख लेकर उचक्का फरार
बाइक की डिक्की से ढाई लाख लेकर उचक्का फरार
सौरबाजार . अनाज व्यापारी के बाइक की डिक्की में रखे ढाई लाख रुपये उचक्के अपराधियों ने उड़ा लिया है. घटना बैजनाथपुर थाना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम घटित हुई. पीड़ित अनाज व्यापारी खजुरी पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी डोमी भगत ने तत्काल बैजनाथपुर पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद लिखित आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई करते राशि बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को एसबीआई के बैजनाथपुर शाखा से दो लाख 50 हजार रुपया निकासी कर महाजन को देने के वास्ते घर ले जा रहे थे. बैंक से निकलकर बैजनाथपुर चौक पर रेलवे स्टेशन रोड में एक नाश्ता दुकान के आगे बाइक खड़ी कर नाश्ता करने लगे व जब नाश्ता के बाद बाहर निकला तो देखा बाइक की डिक्की खुली हुई है व रुपया गायब है. उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करते उचक्के की पहचान कर राशि बरामदगी की गुहार लगायी. मालूम हो कि बैजनाथपुर चौक पर थाना व नगर निगम द्वारा अपना अपना सीसीटीवी कैमरा चारों ओर लगाया गया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की सहायता से पुलिस डिक्की तोड़कर रुपया उड़ाने वाले की पहचान के बाद कार्रवाई कर सकती है. मामले में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैजनाथपुर चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है एवं कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
