profilePicture

पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ कार्य संपादित करने का दिया लक्ष्य

पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ कार्य संपादित करने का दिया लक्ष्य

By Dipankar Shriwastaw | June 1, 2025 6:03 PM
पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ कार्य संपादित करने का दिया लक्ष्य

डीडीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक सहरसा. उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में शनिवार को कहरा ग्रामीण परियोजना की ऐसी सेविका, जिनका एफआरएस 10 प्रतिशत से कम लाभार्थियों के चेहरे का सत्यापन किया गया था, उनकी समीक्षा की गयी. जिसमें सभी सेविकाओं को प्रतिदिन पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ कार्य संपादित करने का लक्ष्य दिया गया. साथ ही सभी लाभार्थियों का एफआरएस के तहत चेहरे का सत्यापन शत प्रतिशत शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अब जिले में सभी अंगबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाला पोषाहार तब ही देय होगा जब लाभुक अपने चेहरे का सत्यापन पोषण ट्रैकर पर करा लेंगे. सत्यापन करने के लिए आधार कार्ड में फोटो का अद्यतन रहना व मोबाइल नंबर जो लिंक्ड हो, उसका चालू रहना अनिवार्य है. बैठक में डीपीओ आईसीडीएस कुमारी पुष्पा सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article