तीन नवंबर को पटेल मैदान में हाेगी प्रधानमंत्री की सभा

सरगर्मी तेज होती जा रही है.

By Dipankar Shriwastaw | October 23, 2025 6:51 PM

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा सहरसा प्रथम चरण में जिले में छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हुआ है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित होना है. इसको लेकर अभी से ही सरगर्मी तेज होती जा रही है. जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु हवाई अड्डा से लेकर पटेल मैदान तक की तैयारी में पूरी तरह जुट गये हैं. पूरा प्रशासनिक महकमा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही पूरी सतर्कता बरत रहा है. सभी तरह के सुरक्षात्मक तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान को लेकर समय निर्धारित नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है