आब्जर्वर ने किया निरीक्षण
आब्जर्वर ने किया निरीक्षण
बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को निर्वाचन आब्जर्वर मुत्थु कुमार स्वामी ने सरबेला मदरसा मतदान केंद्र व सुगमा चौक स्थित एसएसटी पॉइंट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल को सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया. आब्जर्वर ने वाहन जांच में तेजी लाने और चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने जवानों की तैनाती व्यवस्था, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और ड्यूटी के दौरान आवश्यक सुविधाओं की भी समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी एसएसटी पॉइंट पर निरंतर निगरानी रखी जाये. निरीक्षण के दौरान आब्जर्वर ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी अधिकारी और कर्मी पूरी तत्परता से कार्य करें. मौके पर अंचलाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
