पर्यवेक्षक ने बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, बैठने की व्यवस्था का लिया जायजा
पर्यवेक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण किया.
पर्यवेक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
नवहट्टा. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त महिषी विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉ राहुल बाबूलाल गुप्ता ने संपर्क पदाधिकारी एमके झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया भारती तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पर्यवेक्षक दल ने मतदान केंद्र संख्या 10 प्राथमिक विद्यालय देवका, मतदान केंद्र संख्या 14 एवं 15 प्राथमिक विद्यालय, मतदान केंद्र संख्या 38 सामुदायिक भवन तथा नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित मतदान केंद्र का भी जायजा लिया. इस दौरान पर्यवेक्षक डॉ राहुल बाबूलाल गुप्ता ने चलंत (मोबाइल) मतदान केंद्र की व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चलंत मतदान केंद्र ऐसे मतदाताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे, जो स्थायी मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं.निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, बैरिकेडिंग, छाया स्थल, बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर संतोषजनक व्यवस्था देखकर पर्यवेक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर अभी भी कुछ सुधार की आवश्यकता है, वहां जल्द से जल्द सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाये, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो. पर्यवेक्षक डॉ गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक मतदान कराना है. इस दिशा में सभी अधिकारी और कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें, ताकि महिषी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान का वातावरण तैयार हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
