विधायक ने भूमिहीनों को दिया बासगीत पर्चा
विधायक ने भूमिहीनों को दिया बासगीत पर्चा
कहा, दिया जा चुका है मालिकाना हक, लाभुक बना सकते हैं घर कहरा. सरकार द्वारा भूमिहीनो को बसावट के लिए जमीन देने की योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र के 28 भूमिहीन परिवारों को नवनिर्वाचित स्थानीय विधायक आईपी गुप्ता द्वारा बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. इस मौके पर विधायक आईपी गुप्ता ने कहा कि सभी भूमिहीन लोगों को दिये गये बासगीत पर्चा ने उसकी जमीन का मलिकाना हक दिया जा चुका है. अब लाभुक अपनी-अपनी जमीन पर अपना घर बन सकता है. वहीं विधायक आईपी गुप्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मे बचे अन्य भूमिहीनों को भी अंचल कार्यालय द्वारा सर्वेक्षण कर बासगीत पर्चा का भी वितरण कराया जायेगा. जिससे भूमिहीन लाभुक भी अपना स्थायी घर बना सकेंगे. मालूम हो कि मंगलवार को अंचल कार्यालय द्वारा चिह्नित नगर निगम क्षेत्र में रेलवे के जमीन पर बसे 7 भूमिहीन महादलित परिवार व दिवारी पंचायत के 21 भूमिहीन महादलित परिवार लाभ मिला है. इस मौके पर सीओ सौरभ कुमार, राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, राजद नेता रंजीत यादव, प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, अध्यक्ष पवन कुमार यादव सहित अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
