बनगांव नगर पंचायत तक पहुंची पूर्व कार्यपालक अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के जांच की आंच
बनगांव नगर पंचायत तक पहुंची पूर्व कार्यपालक अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के जांच की आंच
नगर विकास विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ता टीम पहुंची, की जांच बनगांव नगर पंचायत भी संदेह के घेरे में कहरा. बनगांव नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी और वर्तमान में सिवान में आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित अनुभूति श्रीवास्तव के आय से अधिक संपत्ति की जांच के क्रम में नगर विकास विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ता टीम ने मंगलवार को बनगांव नगर पंचायत कार्यालय पहुंच उसके कार्यकाल में हुए विकास योजना से संबंधित कार्यो की जांच की. पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुए डस्टबिन खरीद, स्ट्रीट लाइट, सफाई संयंत्र, साइन बोर्ड, वेलकम बोर्ड सहित विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन कर साक्ष्य अपने साथ ले गयी. जांच टीम के सदस्य अधिकारी हरेंद्र कुमार उपाध्याय एवं अखिलेश कुमार ने जांच से संबंधित जानकारी साझा करने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बनगांव नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा बनगांव नगर पंचायत में भारी वित्तीय अनियमितता की बात कही. जिसका प्रमाण वर्तमान में निम्न स्तरीय लगाये गये अधिकांश स्ट्रीट लाइट का खराब रहना, अधिकांश सीसीटीवी कैमरा खराब रहना, कई नयी बनी सड़क और नाला के साल भर के दौरान ही दरक जाना बता रहा है. वही उनके कार्यकाल के दौरान कई वित्तीय अनियमितता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बनगांव नगर पंचायत कार्यालय की शिकायत स्थानीय जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार को भी की थी. बनगांव नगर पंचायत के कई लोगों का कहना है कि उच्च स्तरीय जांच में बनगांव नगर पंचायत में भी बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
