मतदान केंद्रों पर रसोइया, सफाई कर्मी संबद्धता संबंधित कार्य करें पूर्ण

विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों का डीएम ने की समीक्षा

By Dipankar Shriwastaw | October 25, 2025 6:09 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों का डीएम ने की समीक्षा सहरसा . समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. कार्मिक कोषांग को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर रसोइया, सफाई कर्मी संबद्धता संबंधित कार्य रविवार तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ हो गया है एवं इसका आयोजन 26, 29 एवं 30 अक्तूबर तक किया जाना प्रस्तावित है. सामग्री कोषांग समीक्षा क्रम में निर्धारित कार्य पूर्ण होने के संबंध में बताया गया. वाहन कोषांग समीक्षा के क्रम में जिले के दियारा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी के सुचारु आवागमन के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सभी आवश्यक तैयारी को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में छह नवंबर को मतदान का समय सात बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक निर्धारित है. बैठक में अन्य कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी एवं निर्धारित दायित्वों को पूर्ण तत्परता से ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………. सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्र पर संध्या पांच बजे तक होगा मतदान शेष मतदान केंद्रों पर संध्या छह बजे तक होगा मतदान सहरसा . विधानसभा आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में जिले के सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान निर्धारित है. इस संदर्भ में अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र एवं 76 सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र से संबंधित 56 मतदान केंद्रों के मतदान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इसमें मतदान केंद्र के केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231 से 234, 240, 242, 248, 249, 260 से 273, 362 से 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425 से 436 पर पूर्वाह्न सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा. जबकि शेष मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न सात से संध्या छह बजे तक मतदान संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है