ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी को किया सम्मानित
ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने साबित कर दिया कि इच्छा शक्ति हो तो हर काम है मुमकिनः सुदीप सहरसा . बंगाली बाजार में रेल आरओबी निर्माण कार्य प्रारंभ करने में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की कार्यशैली को युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुदीप कुमार सुमन ने अद्वितीय बताया. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से अधिक समय से जिले की सबसे बड़ी समस्या का निदान कार्य प्रारंभ करने से शहरवासी में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों का काम सिर्फ प्रारूप तैयार कराने तक सीमित रहता है. जबकि सरजमीं पर कार्यो का संपादन प्रशासन पर निर्भर करता है कि वे जनसमस्याओं के निदान कार्यो को कितने गंभीरता से लेते हैं. जिसे जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने साबित कर दिखाया कि इच्छा शक्ति हो तो हर काम मुमकिन है. इस कार्य को लेकर के सुदीप कुमार सुमन ने अपने साथियों के साथ पूरे शहरवासियों की ओर से जिलाधिकारी वैश्म पहुंचकर जिलाधिकारी को पाग, चादर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ता आदित्य ठाकुर, मणि कुमार, गुलशन कुमार केशव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
