निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त ने की ईई आरसीडी से अनापत्ति की मांग

निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त ने की ईई आरसीडी से अनापत्ति की मांग

By Dipankar Shriwastaw | December 20, 2025 6:43 PM

सहरसा . नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के निराकरण व समन्वय को लेकर नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को अनापत्ति के लिए पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा आहुत नगर आधारभूत संरचना व नगर निगम के तहत विभिन्न समस्याओं के निराकरण व आपसी समन्वय को लेकर पिछले 13 दिसंबर को विकास भवन सभागार में महापौर ने निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए सुझाव दिया था. जिस आलोक में सड़क, नाला, रोड कटिंग व सौंदर्यीकरण के लिए अनापत्ति लिया जाना आवश्यक है. इसके लिए वार्ड नंबर 15 में सुमन सिंह के घर से पंचवटी चौक तक नाला निर्माण एवं रोड कटिंग कर बुडको नाला से जोड़ने, वार्ड नंबर 17 में सुनील झा के घर से महर्षि मेंही चौक तक सड़क निर्माण, महाराणा प्रताप चौक वार्ड नंबर 17 में सड़क कटिंग कर नाला से जोड़ने, वार्ड नंबर 34 में आरसीडी रोड कपड़ा पट्टी के मोड़ से ठाकुर चौक होते पुरानी जेल से बटराहा जाने वाली पीसीसी सड़क की उंचीकरण किया जाने, वार्ड नंबर 34 में भारती टेलीकॉम के सामने से रोड कटिंग कर बुडको नाला से जोड़ने, वार्ड नंबर 40 में एसएनएस कॉलेज के दोनों तरफ सड़क का निर्माण, वार्ड नंबर 32 में आरसीडी रोड कटिंग कर बुडको नाला में जोड़ने, गंगजला चौक के पास, रंजन मेडिकल के पास, डॉ केसी झा के क्लिनिक के पास, लक्ष्मी मेडिकल के पास, पंचवटी चौक के पास आवश्यक है. वहीं वार्ड नंबर 27 अमन चौक आरसीसी नाला से मसरफ चौक वार्ड नंबर 28 होते तिवारी चौक वार्ड नंबर 29 अर्जुन चौधरी के घर होते होंडा शो रुम तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 42 में ठाकुर चौक से राम टोला विनित पेट्रोल पंप तक कहरा ब्लॉक से शर्मा चौक होते हुए ठाकुर चौक तक व सुलिंदाबाद दीनाभद्री से मस्जिद होते रहीम पान दुकान तक सड़क व नाला निर्माण, वार्ड नंबर 35 में रोड कटिंग कर नाला जोड़ने, कुम्हार टोला लाल बाग के पास, पंकज रंगकर्मी के घर के पास, मनोज शर्मा के घर के पास, असर्फी चाय दुकान के पास आवश्यक है. जबकि वार्ड नंबर 41 में रोड कटिंग कर नाला जोड़ने, कहरा ब्लॉक रोड में प्रगति कोचिंग के सामने, बनगांव रोड में बैरियर के पास, सुभाष चौक जगदंबा होटल के सामने रोड कटिंग कर नाला से जोड़ने की जरूरत है. वार्ड नंबर 13 में डॉ आईडी सिंह के क्लिनिक से थाना चौक तक नाला निर्माण, वार्ड नंबर 17 पासवान टोला के कॉर्नर पर क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण एवं जलजमाव से निदान के लिए मरम्मतीकरण, वार्ड नंबर 20 लक्ष्मनियां चौक से पॉलिटेक्निक ढ़ाला तक रोड के साईड में नाला निर्माण, संत रविदास चौक का सौंदर्यीकरण की जरूरत है. उन्होंने इन सभी समस्याओं के निदान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है