13 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया संघ ने एमडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
13 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया संघ ने एमडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
शिष्टमंडल ने सौंपा मांगपत्र सहरसा . प्रधानमंत्री योजना के तहत विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया के न्यायोचित मांगों व समस्या के समाधान को लेकर बिहार राज्य मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन जिला इकाई ने शनिवार को पीएम पोषण योजना कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया. संगठन जिला मंत्री व्यास प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष विनोद यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मदन ठाकुर ने कहा कि जिला के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन व परोसने वाली महिला-पुरूष कामगार रसोईया यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर पीएम पोषण योजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम में अपने 13 सूत्री मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. संगठन ने रसोईया की सेवा को नियमित कर न्यूनतम वेतनमान लागू करने, राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करते रसोईया को मजदूर का दर्जा देने एवं तत्काल 26 हजार रूपया न्यूनतम वेतन की गारंटी देने, विभिन्न राज्यों की तरह मानदेय एवं अन्य सुविधा प्रदान करने, 10 महीने के बजाय 12 महीने का भुगतान, कार्यरत रसोईया को नियुक्ति पत्र, चयन पत्र निर्गत करने, रसोईया को राष्ट्री स्वास्थ्य बीमा योजना की दायरे में लाने, वर्ष में प्रत्येक रसोईया को एक जोड़ा ड्रेस व धुलाई भत्ता देने, रसोइया के सेवा निवृत्ति का उम्र 65 वर्ष करने, मनमाने ढंग से कार्य से हटाये गये रसोईया पुनः कार्य पर वापस लेने, प्रधानमंत्री पोषण योजना निजी ठिकेदार एवं एनजीओ के हाथों सौपने की पर रोक लगाने, विद्यालयों में ताजा भोजन बच्चों को मुहैया कराने, सेवानिवृत्त होने पर रसोईया को पांच लाख की राशि देने की मांग की. मौके पर डोमी पासवान, मोहम्मद अली, गुरूदेव शर्मा, रामचंद्र यादव, धीरेन्द्र साह, निर्मल कुमार, कैलाश स्वर्णकार, अनिता देवी, मंजू देवी, कैली देवी, राधा देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में रसोइया शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
