अभाविप की हुई बैठक में नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संघ कार्यालय पंचवटी चौक में आयोजित की गयी. बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया.
सहरसा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संघ कार्यालय पंचवटी चौक में आयोजित की गयी. बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला प्रमुख विकास मिश्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ना हमेशा गर्व की बात होती है. यह संगठन हमेशा सेवा भाव एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करती रहती है. संगठन के कार्यों की विवेचना करते प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ज्ञान, शील एवं एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है. विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएं देते कहा कि कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी घटकों को मिलाकर एक परिवार के रूप में देखने एवं मानने का दृष्टिकोण है. जिला संयोजक शिवम आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के अधिकार एवं सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करते आया है. खासकर छात्र-छात्राओं से अपील की कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ें एवं अपने अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए खुद आवाज बुलंद करें. नयी इकाई में नगर मंत्री रोशन कामत, नगर सह मंत्री मीनाक्षी कुमारी, गणेश यादव, नगर सोशल मीडिया संयोजक रितेश मिश्रा, नगर कार्यकारिणी में करण कुमार, दीपक यादव, हेमंत कुमार सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
