अविश्वास प्रस्ताव मामले में प्रमुख व उप प्रमुख ने नहीं की तय समय में बैठक
अविश्वास प्रस्ताव मामले में प्रमुख व उप प्रमुख ने नहीं की तय समय में बैठक
बीडीओ ने सभी पंसस को पत्र जारी कर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित किये जाने का किया अनुरोध सोनवर्षाराज. प्रखंड प्रमुख रंजू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव मामले में प्रमुख व उप प्रमुख द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान बैठक आयोजित नहीं किये जाने के बाद बीडीओ अमित आनंद ने सभी पंसस को पत्र जारी कर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया है. जिसमें बताया गया है कि प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव मामले में नियम के तहत प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद 15 दिनों के अंदर प्रखंड प्रमुख को बैठक की तिथि तय करनी होती है. लेकिन प्रमुख रंजू देवी द्वारा निर्धारित समयावधि में बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी. जिसके बाद उप प्रमुख रूबी कुमारी को पत्र जारी कर बैठक किये जाने का अनुरोध किया गया. बावजूद अब तक बैठक की तिथि का निर्धारण नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 17 पंचायत समिति सदस्यों ने बीते 27 अगस्त को बीडीओ अमित आनंद को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर मनमानी रवैये, विकास कार्यों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय की कमी जैसे गंभीर आरोप लगाये थे. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पंसस गौरी कुमारी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मीनू देवी, उमेश मिस्त्री, धीरेंद्र राम, चंदन कुमार ठाकुर, रामजी मुखिया, चंदा देवी, ललिता देवी, कुमारी खुशबू देवी, नीरो देवी, सुलेखा देवी, आजाद कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
