डीएम के आगमन से पहले नवहट्टा प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था हुई दुरुस्त
जिलाधिकारी दीपेश कुमार के प्रस्तावित निरीक्षण को देखते हुए बुधवार को नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया.
नवहट्टा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार के प्रस्तावित निरीक्षण को देखते हुए बुधवार को नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. प्रखंड तथा अंचल कार्यालय परिसर में लंबे समय से पड़ी अव्यवस्था को ठीक किया गया. पुरानी व लंबित फाइलों को दुरुस्त कर अलमारी में व्यवस्थित किया गया. परिसर, कक्ष, बरामदा, शौचालय एवं सेवा काउंटरों की सफाई कर कार्यालय को पूरी तरह चमका दिया गया. डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इसमें विशेष रूप से कृषि, सामाजिक सुरक्षा, जमीन-संबंधी कार्य, मनरेगा, पीएम आवास, जनवितरण प्रणाली, आपदा राहत, एवं राजस्व से जुड़े मामलों का जायजा लिए जाने की संभावना है. डीएम के दौरे की जानकारी प्रखंड स्तर पर मिलते ही अधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों, अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें तथा सभी लंबित कार्यों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. संबंधित शाखाओं को यह भी कहा गया है कि वे योजनाओं से जुड़े सभी दस्तावेज, रिपोर्ट व अभिलेखों को अपडेट कर तैयार रखें ताकि निरीक्षण में किसी तरह की कमी न रहे. सूत्रों के अनुसार, डीएम का यह दौरा प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली और आम जनता को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उम्मीद है कि निरीक्षण के बाद कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी होंगे, जिससे प्रखंड कार्यालय की कार्य संस्कृति और अधिक प्रभावी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
