तेजस्वी की पहली चुनावी हुंकार, हर परिवार को सरकारी नौकरी, गैस सिलेंडर 500 रुपये में

तेजस्वी की पहली चुनावी हुंकार,

By Dipankar Shriwastaw | October 24, 2025 5:42 PM

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधित सलखुआ . बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा जिले के सलखुआ से की. हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचते ही गगन भेदी नारों से गूंज गया. महागठबंधन की पहली चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने जनता से एक मौका देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. सभा में उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने की. जबकि संचालन भाकपा के ओमप्रकाश नारायण ने किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बीस साल में बिहार से पलायन नहीं रोक पाये, जबकि एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी और नकल में लगी रही है. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू की जायेगी. गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 1000 से 500 रुपये किया जायेगा. जीविका दीदीयों को स्थायी नौकरी व 30 हजार प्रतिमाह वेतन और संविदाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि मेरी उम्र भले कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. हम भ्रष्टाचार मुक्त, रोजगारयुक्त और आत्मनिर्भर बिहार बनायेंगे. सभा में महागठबंधन ने सहरसा जिले के चारों विधानसभा प्रत्याशियों सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ सलाउद्दीन, महिषी से गौतम कृष्ण, सोनवर्षा से सरिता पासवान और सहरसा से आईपी गुप्ता को जनता के सामने प्रस्तुत किया. तेजस्वी ने श्रोताओं की स्वीकृति लेकर चारों प्रत्याशियों को विजय माला पहनाई. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर है और जनता महागठबंधन को भारी समर्थन दे रही है. सभा के समापन पर ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि 14 नवंबर के बाद तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है