मूर्ति विसर्जन के दौरान कोसी नदी में किशोर लापता, तेज धारा में बहा

मूर्ति विसर्जन के दौरान कोसी नदी में किशोर लापता, तेज धारा में बहा

By Dipankar Shriwastaw | September 20, 2025 6:54 PM

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, दूसरे दिन भी एसडीआरएफ की खोज रही नाकाम सलखुआ. सलखुआ अंचल के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. चानन पंचायत के वार्ड संख्या 8 डेंगराही निवासी मनोज शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र मूर्ति विसर्जन के दौरान कोसी नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गया. जानकारी के अनुसार किशोर अपने साथियों संग मूर्ति विसर्जन करने नदी किनारे पहुंचा था. इसी बीच नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में उतर गया और देखते ही देखते नदी की धारा में समा गया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका. राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार ने बताया सूचना मिलते ही एसडीआरएफ को मंगा सर्च अभियान चलाया गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अंचल द्वारा खोज अभियान शुरू कराया. शनिवार को भी एसडीआरएफ की टीम ने नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर का शव बरामद नहीं हो सका. ग्रामीणों ने प्रशासनिक सुस्ती पर नाराज़गी जतायी और कहा कि यदि एसडीआरएफ की टीम समय पर पहुंचती तो खोज कार्य और तेज़ी से हो सकता था. हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन अभी भी बेटे की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है