पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर जंतर मंतर पर दिया धरना
पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर जंतर मंतर पर दिया धरना
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सेंट्रल जोन अध्यक्ष नुनुमणि सिंह के संग सहरसा से गया दल सहरसा. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आह्वान पर दिल्ली के जंतर- मंतर पर सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महाधरना आयोजित किया गया. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सेंट्रल जोन अध्यक्ष नुनुमणि सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जय राम सिंह शर्मा, महासचिव दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक सहरसा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रसून रंजन सिंह, अंकेक्षक बच्चन पासवान सहित बड़ी संख्या में जिले के अनेक शिक्षक धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के समक्ष अपनी पुरानी मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करने को जोरदार तरीके उठाया. धरना स्थल पर मौजूद शिक्षक नेताओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते कहा कि ओपीजस अब शिक्षकों की सबसे बड़ी लड़ाई बन चुकी है. राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी व अध्यक्ष वासवराज गुङिकर ने अपने संबोधन में चेतावनी देते कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो फरवरी माह में देशभर के शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन के तहत दिल्ली के सड़कों पर उतरेंगे. धरना-प्रदर्शन में अपने हक एवं सम्मान की लड़ाई में लाखों शिक्षक जंतर मंतर पर मौजूद थे एवं अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
