शिक्षकों ने टीएलएम मेटेरियल का किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न सीआरसी केंद्र पर बुधवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 10, 2025 6:18 PM

सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न सीआरसी केंद्र पर बुधवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पठन पाठन में उपयोग होने वाले टीएलएम बनाकर सीआरसी केंद्र पर प्रस्तुति की. इसी दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया में भी टीएलएम मेला का सफल आयोजन किया गया. जिसमें संचालक सह प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सोनू एवं अनिल कुमार समन्वयक सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय नवटोल पंचगाछिया के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ. निर्णायक मंडल में निरुपमा कुमारी, के एम मोनिका पांडेय, राजेश्वर महतो एवं शिक्षक पावस कुमार, सुधीर कुमार कामत विकास पासवान अमित कुमार, तुलसी प्रसाद यादव, श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे. मेला में बीआरसी स्तर से शिक्षिका अर्चना झा, मो माशूमा, गुलनाज परवीन, सरिता कुमारी, रानी कुमारी सहित अन्य ने प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है