प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित
40 निजी विद्यालय के सात सौ बच्चे हुए सम्मानित सहरसा . प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कोसी रेंज द्वारा प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, विधायक डॉ गौतम कृष्णा, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, राजद नेता रंजीत यादव, जिला स्कूल प्राचार्य कपिलदेव यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विगत 14 सितंबर को एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये गये प्रतिमा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए लगभग पांच सौ बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इस परीक्षा में 40 नीजी विद्यालय के लगभग चार हजार बच्चे शामिल हुए थे. जिनमें सात सौ सफल बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में बदतर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निजी विद्यालय की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ती है एवं वे और लगन से पढ़ते हैं. विधायक डॉ गौतम कृष्णा ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. इसलिए बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करें. उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रतिभा हर बच्चों में छुपी हुई है, जरुरत है उन्हें निखारने की. इसमें छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर उन्हें सम्मानित करना एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम में सर्वशिक्षा कार्यालय के निजी विद्यालय संभाग प्रभारी मनीष मोहन, एसोसिएशन अध्यक्ष राजदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष सह परीक्षा संयोजक संजीव कुमार, संयुक्त सचिव श्याम सुंदर गुप्ता, अंकेक्षक रामचंद्र कुमार, प्रवक्ता छत्री कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सजल मोदक, लालमोहर कुमार, मुकेश कुमार, रामचंद्र यादव, सेंटू कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, करण कुमार, गुलशन कुमार, पप्पू कुमार सुमन, इंजीनियर राहुल कुमार, सुशील कुमार, राहुल भगत, रामशेठ कुमार सहित सभी सदस्य विद्यालय के प्राचार्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
