पुअनि मदन कुमार पंडित सहित चौकीदार मो सुलेमान निलंबित

पुअनि मदन कुमार पंडित सहित चौकीदार मो सुलेमान निलंबित

By Dipankar Shriwastaw | November 20, 2025 5:44 PM

पतरघट. थाना अध्यक्ष पतरघट के द्वारा एसपी को भेजे गये प्रतिवेदन के आलोक में एसपी हिंमाशु ने पतरघट थाना के पुअनि मदन कुमार पंडित सहित चौकीदार मो. सुलेमान को निलंबित कर दिया है. थाना अध्यक्ष पतरघट के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि पतरघट थाना कांड संख्या 105/25 के नामजद विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध कर थाना कार्यालय कक्ष में सुरक्षित रखा गया था. विधि विरुद्ध किशोर के सुरक्षा में चौकीदार मो सुलेमान तथा ओडी ड्यूटी में पुअनि मदन कुमार पंडित तैनात थे तथा दोनों के ड्यूटी में उपस्थित रहने के दौरान उक्त विधि विरुद्ध किशोर रात्रि में रौशनदान के रास्ते थाना से फरार हो गया. जो इन दोनों के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है. चौकिदार मो. सुलेमान व पुअनि मदन कुमार पंडित पतरघट थाना के द्वारा बरती गयी घोर लापरवाही व कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है तथा उनके निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय पुलिस केंद्र सहरसा में रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है