राजकीय पोलिटेक्निक के छात्रों ने नेक्सस में प्राप्त की शानदार उपलब्धि
राजकीय पोलिटेक्निक के छात्रों ने नेक्सस में प्राप्त की शानदार उपलब्धि
सफलता बच्चों की मेहनत, लगन एवं तकनीकी दक्षता का है प्रमाणः प्राचार्य सहरसा . राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित नेक्सस इंटर कॉलेज टेक फिस्ट में राजकीय पोलिटेक्निक सहरसा के कंप्यूटर साईस ब्रांच के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस तकनीकी महोत्सव में इंटरफेस इंसाडर इवेंट के तहत संस्थान के निशांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं किशन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. यह इवेंट नवाचार, तकनीकी कौशल एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रतीक था. जिसमें विभिन्न संस्थानों से आये छात्रों ने भी भाग लिया. इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने छात्रों को बधाई देते कहा कि हमारे छात्रों की यह सफलता ना केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है. बल्कि यह उनकी मेहनत, लगन एवं तकनीकी दक्षता का प्रमाण भी है. ऐसे प्लेटफार्म छात्रों को ना केवल अपना कौशल दिखाने का अवसर देते हैं. बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने की प्रेरणा भी देते हैं. इस सफलता का श्रेय संस्थान के अनुभवी व्याख्याताओं के मार्गदर्शन को भी जाता है. कंप्यूटर साइंस ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो शुभम ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि उनके मेहनत, समर्पण एवं तकनीकी समझ का परिणाम है. संस्थान सदैव छात्रों को तकनीकी मंचों पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, टीम भावना एवं नवाचार को बढ़ावा देते है. इस उपलब्धि में प्रो ज्योति मणि, प्रो दीपशिखा, प्रो सारिका कुमारी, प्रो कलाम अली का भी विशेष सहयोग रहा. जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान कर छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया. संस्थान के प्राचार्य सहित सभी व्याख्याता एवं छात्र-छात्रा इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं. सबों ने विजेता छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
