खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास – प्रमुख
खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास - प्रमुख
20-20 कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन , मोतिहारी ने सुपौल टीम को हराया नवहट्टा. कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोतिहारी बनाम सुपौल के बीच खेला गया. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू व नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर ने खिलाड़ियों व आयोजको को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. प्रखंड स्तरीय खेल से प्रखंड वासियों में हर्ष का माहौल रहता है. वहीं नगर पंचायत चेयरमैन हीरा देवी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय इस गोपीपुर मैदान को स्टेडियम का दर्जा मिलना चाहिए. सरकार व जिला प्रशासन को इस पर पहल करनी चाहिए. उद्घाटन मैच में मोतिहारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य दिया. इसमें सबसे तेज बल्लेबाजी करते हुए तारिक जमीनल ने 20 गेंद में 47 रन बनाया. वरुण रावत 35 रन 21 बॉल में बनाये. जवाब में सुपौल की टीम ने 20 ओवर में 150 पर पिछड गयी. सुपौल की ओर से गगन झा 25 गेंद में 39 रन एवं जयवर्धन ने 26 गेंद में 37 रन बनाये. विनय ने 24 गेंद में 29 रन बनाये. सुपौल की ओर से शोभित कुमार ने चार ओवर में चार विकेट लिया. मोतिहारी टीम के खिलाड़ी तारिक जमील को में ऑफ द मैच एनसीसी के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण सिंह के द्वारा दिया गया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर आलम खान, नगर पंचायत उप चेयरमैन कविता देवी, कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सह व्यवस्थापक मंजूर आलम, अध्यक्ष सचिव अशफाक खान, कोच अंजुम जमाली, दिलीप महतो, दीवाना, टिंकू, अजहर, मुन्ना ठाकुर, मकबूल इम्तियाज एवं कमेंटेटर आशीष कुमार, हमराज, स्कोरिंग इम्तियाज एवं विकास चौधरी ने किया. सोमवार का मैच कटिहार बनाम मुंगेर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
