एनएच 106 का विस्तार कर विहपुर से नाथनगर भागलपुर के बीच करने की सांसद ने की मांग
नाथनगर भागलपुर के बीच करने की सांसद ने की मांग
सहरसा . राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 पुराना एनएच 106 का विस्तार कर विहपुर से नाथनगर भागलपुर के बीच गंगा नदी पर चार लेन पुल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के निमार्ण को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के कोसी क्षेत्र का समग्र विकास, सुगम आवागमन एवं आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 पुराना 106 जो नेपाल की सीमा वीरपुर से विहपुर एनएच 31 को जोड़ती है. जिसमें मधेपुरा जिला के फुलौत में कोसी नदी पर लगभग 6.93 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यह परियोजना कोसी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. इससे वर्षों से संपर्क विहीन रहे क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में उल्लेखनीय सहायता मिलेगी. इस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का पूर्ण एवं वास्तविक लाभ तब सुनिश्चित हो सकेगा, जब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 की कनेक्टिविटी को विहपुर से आगे बढ़ाते गंगा नदी पर चार लेन पुल बनाकर भागलपुर के नाथनगर तक विस्तारित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया पुल एवं सुल्तानगंज में पुल निर्माणाधीन है. कोसी एवं मधेपुरा क्षेत्र से भागलपुर के लिए विहपुर, नाथनगर मार्ग सबसे छोटा, त्वरित एवं व्यवहारिक विकल्प सिद्ध होगा. इससे इस क्षेत्रों के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को समय, दूरी एवं परिवहन लागत में बचत होगी. क्षेत्रीय व्यापार एवं औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी. यह उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार होते झारखंड राज्य को जोड़ेगी. उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित एवं क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से एनएच 131 का विस्तार विहपुर से नाथनगर भागलपुर गंगा नदी पर चार लेन पुल सहित परियोजना को स्वीकृत करते आवश्यक तकनीकी परीक्षण एवं प्रक्रिया प्रारंभ करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
