सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By Dipankar Shriwastaw | January 10, 2026 7:34 PM

स्कार्पियो और बाइक में हुई आमने सामने टक्कर सहरसा. बलवाहाट थाना क्षेत्र के खजुरी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र के सहारम गांव निवासी ब्रह्मदेव सादा का पुत्र भीखन सादा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है दोनों वाहन एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. जहां डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल भीखन सादा को अपनी वाहन में लेकर सदर अस्पताल सहरसा लाई. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस मृतक के परिजनों तक घटना की सूचना पहुंचने में जुटी हुई थी. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है