मनरेगा का नाम व स्वरूप बदल गांधी व श्रमिक दोनों का किया गया अपमानः सुदीप
गांधी व श्रमिक दोनों का किया गया अपमानः सुदीप
राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन सहरसा . राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के बैनर तले रविवार को स्थानीय संचार कार्यालय के निकट महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे केंद्र सरकार के निर्णय मनरेगा का विरोध दर्ज किया गया. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुदीप कुमार सुमन की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि गोडसे वादी सरकार महात्मा गांधी विरोधी है. आज संप्रग सरकार द्वार दशकों पूर्व लायी गयी मनरेगा जैसा कार्यक्रम का नाम या रोजगार के स्वरूप को बदल कर गांधी व श्रमिक दोनों का अपमान किया गया है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस के प्रदेश नेता रामसागर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. पहले जहां एक सौ दिनों का रोजगार सुनिश्चित था. साथ ही केंद्र सरकार को भुगतान करना था. अब राज्य सरकार को 40 प्रतिशत देने का मौका देकर जनकल्याणकारी योजना को खत्म करना चाहती है. मौके पर रामशरण यादव, बाबुल सिंह, आशीष कक्कू, मो नियाज, प्रभात, रवि कुमार, अजय, विकास, प्रवीण, भास्कर सहित दर्जनों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
