गांधी पथ वार्ड नंबर 39 स्थित एक घर में चोरी
गांधी पथ वार्ड नंबर 39 स्थित एक घर में चोरी
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ वार्ड नंबर 39 बुच्चन साह टोला निवासी मो मशराईल के पुत्र मो मुनीश ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीती रात चोर छत के रास्ते उनके घर में घुसा. जहां उसने घर में रखा मोबाइल, गोदरेज को तोड़कर उसमें रखा 50 हजार रुपया नगद सहित अन्य जरूरी कागजात की चोरी कर ली. वहीं दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बाइक की चोरी सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के दमगढ़ी गांव निवासी स्व सियाराम ठाकुर के पुत्र सुमन कुमार ठाकुर ने सदर थाना में बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक संख्या बीआर 19 एम 9730 से पटेल मैदान में लगे मत्स्यगंधा महायोगिनी मेला घूमने पहुंचे थे. जहां अपनी बाइक लगाकर मेला घूमने गये. वापस लौटा तो देखा उनकी बाइक चोरी हो गयी थी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
