बच्चों से मिले एसपी, किया जागरूक

बच्चों से मिले एसपी, किया जागरूक

By DEEPAK KUMAR | December 12, 2025 12:09 AM

सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को जलई थाना पहुंचकर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दैनिक पुस्तिका, मालखाना, लंबित मामलों, रिकॉर्ड संधारण सहित थाना परिसर के साफ-सफाई की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, गश्ती बढ़ाने और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु सक्रिय पुलिसिंग का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने चौकसी बढ़ाने एवं आम लोगों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने जलई थाना थाना क्षेत्र के गंडौल स्थित एक विद्यालय में पहुंचकर वहां के छात्र छात्राओं से मिलकर उन्हें जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है