एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने विभागीय कनीय अधिकारियों के साथ महिषी थाना का औचक निरीक्षण किया.

महिषी. मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने विभागीय कनीय अधिकारियों के साथ महिषी थाना का औचक निरीक्षण किया. कार्यालय में पासपोर्ट पंजी, आरटीआइ पंजी, मालखाना पंजी, लोक शिकायत पंजी, वारंट, ईस्तेहार पंजी, कुर्की जब्ती पंजी सहित अन्य अभिलेखों का गहन जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिये. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को दियरा क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही. थाना में गुंडा पंजी व दागियों की तख्ती अद्यतन रखने का निर्देश दिया. हाट बाजार व भीड़ वाले जगहों पर कड़ी निगरानी रखने को आवश्यक बताया. वापसी से पूर्व परिसर में निर्माणाधीन महिला बैरेक का जायजा लेते गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराए जाने का भी निर्देश दिया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को ससमय कांडों का अनुसंधान कर त्वरित निष्पादन की भी बात कही. निरीक्षण में ट्रैफिक डीएसपी ओम प्रकाश, पुलिस निरीक्षक द्वय उमा शंकर राय, राजीव कुमार झा, सर्किल इंस्पेक्टर निवास कुमार संग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >