स्मैक व नगदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तस्कर को 24.97 ग्राम स्मैक, आठ हजार नगदी सहित एक मोबाइल के साथ पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 6:11 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी स्थित सखौड़ी बस्ती वार्ड छह के निवासी आशीष कुमार पिता मंटू यादव को 24.97 ग्राम स्मैक, आठ हजार नगदी सहित एक मोबाइल के साथ पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सखौड़ी बस्ती निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर आशीष कुमार को बुधवार के दोपहर उसके घर पर एफएसटी टीम में शामिल उनके अलावा सीओ प्रिंस प्रकाश, पीएसआइ प्रशांत कुमार, एएसआई मदन कुमार पंडित ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर आशीष कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है