देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पतरघट . शराब तस्करों के खिलाफ पतरघट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह मानिकपुर बस्ती में छापेमारी कर बारह लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पतरघट पंचायत स्थित मानिकपुर बस्ती निवासी अमित कुमार पिता बीरो यादव के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करतें हुए अपर थानाध्यक्ष पुअनि दुर्गेश कुमार, सअनि विष्णुदेव कुमार मोदी ने पुलिस बल के सहयोग से मानिकपुर निवासी अमित कुमार के घर छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान एक डेक्ची में रखा दो-दो लीटर का कुल छह पीस प्लास्टिक के पॉलीथीन में बंधा देसी चुलाई शराब बरामद कर मौके से शराब तस्कर मानिकपुर बस्ती निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
